छतरपुर। पयर्टन नगरी खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में बीती रात एक बजे कल्लू पटेल का अपहरण कर लिया गया था, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रुप में 50000 रुपये मांगे थे. घटना की जानकारी कल्लू पटेल के दोस्त अजय पटेल ने पुलिस को दी, जिसके बाद फौरन पुलिस हरकत में आई और मामले की पूरी जानकारी एसपी, एएसपी को दी.
आठ घंटे में पुलिस ने युवक को कराया मुक्त, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार - एसपी तिलक सिंह
खजुराहो के पास स्थित बमीठा क्षेत्र में रात एक बजे कल्लू पटेल का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने मुक्त करा लिया है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
अपहरणकर 50 हजार रुपये फिरौती में मांगे
एसपी तिलक सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई और जिस स्थान से फिरौती मांगी गई थी, वहीं पुलिस ने दबिश देकर घेराबंदी कर दी, फिर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ता सरमन पटेल और हरिराम पटेल को गिरफ्तार कर कल्लू पटेल को मुक्त कराया गया. बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने सरमन पटेल, रामदयाल पटेल, हरिराम पटेल, रामदीन पटेल, गौरीशंकर पटेल के खिलाफ धारा 364A के तहत मामला दर्ज कर लिया है.