मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदहाल शिक्षा व्यवस्था, खजुराहो में 12 बजे तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे बच्चे - शिक्षा व्यवस्था की बदहाली

जिले में स्थित खजुराहो में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का मामला सामने आया है.जहां शंकरगढ़ प्राथमिक शाला में 12 बजे तक स्कूल में ताला लटका रहा जिससे शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी.

खजुराहो में 12 बजे तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे बच्चे

By

Published : Sep 14, 2019, 5:48 AM IST

छतरपुर। जिले में स्थित विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का मामला सामने आया है. शंकरगढ़ प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन 12 बजे तक स्कूल में ताला लटका रहा. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नदारद मिले. शिक्षकों की ऐसी लापरवाही से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है.

खजुराहो में 12 बजे तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे बच्चे

इस पर जब बच्चों से पुछा गया तो उनका कहना है था कि वो सभी सुबह से जल्दी स्कूल आ गए थे लेकिन अभी तक स्कूल नहीं खुला है और ना ही शिक्षक पढ़ाने के लिए आए हैं. स्कूल में रसोईया का काम करने वाली सविता रैकवार बताती हैं कि दोपहर के 12 बजे तक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं आया है.

वहीं इस पूरे मामले में राजनगर बीआरसी अवधेश शुक्ला का कहना है कि जब उन्होंने शिक्षकों से बात की तो स्कूल खुल चुका था, बावजूद इसके अगर इस प्रकार का कोई मामला है तो उसे देखने की बात कही गई. साथ ही शिक्षकों की लापरवाही के मामले को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दबाने की कोशिश करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details