छतरपुर/खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध खजुराहो पर्यटन स्थल अपने खूबसूरत मंदिरों के लिए जाना जाता है. वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो पूरी तरह से बंद है और देशी एवं विदेशी सैलानियों का भी खजुराहो में आना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इन हालातों में पर्यटन प्रभावित हुआ है लेकिन इन मुश्किल हालातों में खजुराहो के मंदिर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.
लॉकडाउन का सन्नाटा और सुनहरी शाम में सोने से चमकते खजुराहो के मंदिर, देखें ईटीवी भारत पर - पर्यटक गतिविधियां
वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो पूरी तरह से बंद है, लेकिन ऐसे में खजुराहो की शाम के नजारे पहले से और भी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. पर्यटन परिसर में पसरे सन्नाटे और शाम को सोने की तरह चमकते मंदिरों की तस्वीर आपके बीच लाने ईटीवी भारत पहुंचा खजुराहो..
![लॉकडाउन का सन्नाटा और सुनहरी शाम में सोने से चमकते खजुराहो के मंदिर, देखें ईटीवी भारत पर Beautiful Khajuraho](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7326542-thumbnail-3x2-newsspecial.jpg)
विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में इन दिनों एक भी पर्यटक नहीं आ रहा है लेकिन खजुराहो की खूबसूरती पहले से अधिक हो गई है. वैश्विक महामारी के चलते खजुराहो में भले ही पर्यटक ना आ रहे हों, लेकिन खजुराहो की खूबसूरती ना सिर्फ पहले से अधिक हो गई है बल्कि कई मंदिर बेहद साफ एवं स्वच्छ दिखाई देने लगे हैं. हालांकि कोरोना महामारी से लड़़ने के लिए किए गए लॉकडाउन में पर्यटन से जुड़े व्यवसाय को खासा नुकसान हो रहा है, लेकिन इस समय खजुराहो की खूबसूरती देखते ही बनती है. शाम ढलते ही खजुराहो बेहद खूबसूरत हो जाता है और यहां के मंदिरों की खूबसूरती देखती ही बनती है. लॉकडाउन के चलते भले ही इन मंदिरों में पर्यटकों की एंट्री बैन हो लेकिन इनकी खूबसूरती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
लॉकडाउन के कारण उद्योग और परिवहन भी पूरी तरह से बंद रहा ऐसे में प्रदूषण भी कम हुआ है. ऐसे में खजुराहो की शाम के नजारे कुछ और ही पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं. पर्यटक गतिविधियां न होने के कारण परिसर भी साफ स्वच्छ है साथ ही मंदिर इस सुनहरी शाम में ऐसे लग रहे हैं जैसे सोने के बने हों. इस समय खजुराहो में पोल्यूशन पूरी तरह से खत्म हो गया है, यही वजह है कि खजुराहो मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.