छतरपुर।कोरोना वायरस को देश में राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. बावजूद इसके खजुराहो रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग कैसे लड़ी जाएगी. रेलवे स्टेशन पर न कोई पुख्ता इंतजाम है और न ही रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कोई हेल्थ स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है, यहां तक की हैंड वाश और सैनिटाइजर जैसी सामग्री भी उपलब्ध नहीं है.
जब हमने कुछ यात्रियों, ऑटो चालक और वहां मौजूद कुली से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि रेल विभाग की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बीमारी के चलते यहां चेकअप के लिये डॉक्टर की टीम और रेलवे कर्मचारियों को मास्क तक नहीं बांटे गए हैं.