छतरपुर। जिले की खजुराहो थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोकना चाहा, लेकिन वाहन चालक गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा कर वाहन चालक को पकड़ लिया, जहां पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा जब्त किया है.
खजुराहो थाना पुलिस ने की कार्रवाई, 6 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - chatarpur news
खजुराहो थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है.
6 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दरअसल खजुराहो थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक वाहन चालक ने चेकिंग देखकर गाड़ी भगा ली. जिसके बाद थाना प्रभारी खजुराहो संदीप खरे की टीम ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया, जब गाड़ी तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से 6 किलो 100 ग्राम गांजा मिला.
पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी राकेश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.