छतरपुर।कोरोना के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन से रोजमर्रा की रफ्तार जैसे थम गई है. पर्यटन नगरी खजुराहो में भी लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है, ऐसे में खजुराहो के स्थानीय कलाकार जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को का मनोरंजन कर रहे हैं.
लॉकडाउन में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान, गीत गाकर किया मनोरंजन - लॉक डाउन का पालन
खजुराहो में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. आज अनुविभागीय अधिकारी, आईएएस अधिकारी ने लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.
पुलिस कर्मियों का हुआ सम्मान
खजुराहो में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों का आज अनुविभागीय अधिकारी आईएएस स्वप्निल वानखेड़े ने सम्मान किया. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने पुलिस के सम्मान में गीत गाए. इस मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया.