मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो को लॉकडाउन में मिल सकती है ढील, कलेक्टर ने दिए संकेत - कलेक्टर शीलेंद्र सिंह

सोमवार को छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह खजुराहों और रामनगर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

relaxed in lockdown
लॉकडाउन में मिल सकती है ढील

By

Published : Apr 14, 2020, 10:50 AM IST

छतरपुर।कोरोना महामारी को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह खजुराहों और रामनगर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, साथ अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

लॉकडाउन में मिल सकती है ढील

कलेक्टर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने गेहूं खरीदी के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि, खजुराहो राजनगर क्षेत्र में कर्फ्यू में कुछ ढील देने पर विचार चल रहा है. इस बीच सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा. उन्होंने बताया कि, खजुराहो में जो संदिग्ध व्यक्ति पाया गया था, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

शहर का दौरा कर उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा की, इस संकट से निपने में प्रशासन को पूरो सहयोग दें. साथ ही उन्होंने कहा की, सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें, छतरपुर जिले में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details