मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो फिल्म महोत्सव का आगाज, गोविंदा ने 'किसी डिस्को में जाएं' पर खूब लगाए ठुमके, देखें VIDEO - खजुराहो फिल्म फेस्टिवल कहाैं है

खजुराहो फिल्म महोत्सव (Khajuraho film festival 2021) में सोमवार को पाहिल वाटिका खजुराहो के मंच पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा (actor govinda in khajuraho) के ठुमको के साथ जोरदार आगाज हुआ. इस अवसर पर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक उपस्थित जन समुदाय की मांग पर डायलॉग तथा गानों के साथ नृत्य भी किया.

Khajuraho film festival 2021
खजुराहो फिल्म महोत्सव

By

Published : Dec 6, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:31 PM IST

खजुराहो। सातवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho film festival 2021) में सोमवार को पाहिल वाटिका खजुराहो के मंच पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा (actor govinda in khajuraho) के ठुमकों के साथ जोरदार आगाज हुआ. इस अवसर पर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक उपस्थित जन समुदाय की मांग पर डायलॉग तथा गानों के साथ नृत्य भी किया.

खजुराहो फिल्म महोत्सव में गोविंदा ने किया डांस

सुपरस्टार गोविंदा ने किया डांस
फिल्म महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की गई. मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को शॉल, श्रीफल तथा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. महोत्सव की तारीफ करते हुए अभिनेता ने कहा कि महोत्सव के प्रमुख राजा बुंदेला की अथक प्रयासों के चलते ही यह महोत्सव का सातवां वर्ष है. आने वाले वर्षों में यह महोत्सव एक नया मुकाम हासिल करेगा. खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के मंच पर प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी, खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, खजुराहो नगर परिषद सीएमओ बसंत चतुर्वेदी तथा फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार एवं साधु संत उपस्थित रहे.

Khajuraho Film Festival में गोविंदा, ईटीवी भारत पर बोले- अच्छी फिल्म मिलेगी तो करूंगा, वैसे भाग्य से बड़ा कुछ भी नहीं

खजुराहो फिल्म महोत्सव में हजारों की भीड़ देखी गई. मंच पर सुपरस्टार गोविंदा (govinda dance in khajuraho film festival) ने काफी देर तक मंच के माध्यम से लोगों को हंसाया और डायलॉग सुनाए. इस दौरान गोविंदा ने फिल्मी गानों पर डांस भी किया. जिस पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था. हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमुदाय के लोगों ने तालियां बजाकर गोविंदा का स्वागत किया.

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details