छतरपुर। खजुराहो में हर साल होने वाला फिल्म फेस्टिवल इस साल 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर(date announced for Khajuraho Film Festival) के बीच होने जा रहा है. (Khajuraho Film Festival 2021)अब यह फिल्म फेस्टीवल खजुराहो के मेला ग्राउण्ड में होगा. इस साल टपरा टॉकीज के साथ-साथ एक और थिएटर में भी देश-विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. आयोजकों ने इस साल फिल्म फेस्टिवल के साथ हस्तशिल्प कलाकारों को भी मंच देने की तैयारी की है.
5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक खजुराहो फिल्म फेस्टिवल
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुन्देला ने बताया (raja bundela on khajuraho film festival )कि इस साल फेस्टिवल का स्वरूप बदला जा रहा है. फेस्टिवल के माध्यम से एक कौशल हाट भी लगाई जाएगी. जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प कलाकार अपने उत्पाद बेच सकेंगे.
गोविंदा और बॉबी देओल के भी आने की संभावना