मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khajuraho Mahotsav 2023: 49वें खजुराहो महोत्सव का आगाज, दिग्गज कलाकार दिखाएंगे जलवा - छतरपुर खजुराहो महोत्सव

सोमवार से खजुराहो महोत्सव आगाज हो रहा है. एमपी की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद खजुराहो और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा करेंगे शुभारंभ. इसमें देश और दुनिया के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Khajuraho Mahotsav 2023
खजुराहो महोत्सव शुभारंभ

By

Published : Feb 20, 2023, 5:22 PM IST

भोपाल/छतरपुर।विश्व प्रसिद्ध 49वें खजुराहो फेस्टिवल का सोमवार को भव्य आगाज हो रहा है. एमपी के खजुराहो में होने वाले विश्व प्रसिद्ध फेस्टिवल में मध्य प्रदेश अलाउद्दीन खान कला एवं संगीत अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के द्वारा समस्त आयोजन होंगे. इसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अंतरराष्ट्रीय धार्मिक और पर्यटन नगरी में प्रस्तुति देंगे. यह आयोजन विगत 48 वर्षों से लगातार खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के नाम से होता आ रहा है. इसका शुभारंभ सोमवार को मध्य प्रदेश कला और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के हाथों होगा होगा.

Mahashivratri 2023: इस मंदिर के नीचे है मरकत मणि, जिससे होती है मनोकाना पूरी, जानें क्यों है खास मतंगेश्वर महादेव मंदिर

मंदिर परिसर में होगा समारोह:इस समारोह की लोकप्रियता इतनी है कि इसमें एमपी के साथ देश और दुनिया के लोग देखने के लिए आते हैं और हर साल इसमें भीड़ बढ़ती जा रही है. कोरोना के बाद 3 साल में यह आयोजन होगा. इस बार खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में आकर्षित करने के लिए यहां नेपथ्य आर्ट मार्ट कला वार्ता के साथ ही हस्तशिल्प की अद्भुत प्रदर्शनियों के कई स्टॉल लगाए गए हैं. बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी समारोह का शुभारंभ खजुराहो यूनेस्को सूची में शामिल मंदिरों के मध्य कराया जा रहा है. जिससे यहां की सुंदरता और भी निखर जाती है. बीते कुछ समय में पर्यटन विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम को मंदिर परिसर से हटाकर बाहर किया जाने लगा था, लेकिन पर्यटकों की मांग और सरकार के सहयोग से दोबारा यह महोत्सव पिछले 2 वर्षों से मंदिर परिसर में किया जाने लगा.

खजुराहो महोत्सव

खजुराहो में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने G 20 Summit से पहले दिया स्वच्छता का संदेश, लगाई झाड़ू

आर्ट मार्ट में लगेगी प्रदर्शनी:कला साहित्य से जुड़े प्रसिद्ध कलाकारों की प्रदर्शनी को दर्शकों के लिए कई गैलरी में बांट कर लगाया गया है ताकि आने वाले दर्शकों को देश-विदेश की कला से परिचित कराया जा सके. खजुराहो नृत्य महोत्सव 2023 में इस बार नेपथ्य कथकली को समर्पित रहने वाला है. जिसमें कथकली के परिवेश परिधान और उनके नृत्य की बारीकियों की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में आयोजित कला वार्ता में देश के ख्याति प्राप्त विद्वानों नृत्यांगना के द्वारा कला की बारीकियों को समझाने के का प्रयास किया जाता है जिसमें कला से जुड़े विद्यार्थी जोड़कर साहित्य से परिचित होते हैं और अपना भविष्य भी तय करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details