छतरपुर। 44 वर्षों में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सांस्कृतिक कार्यक्रम खजुराहो नृत्य महोत्सव विश्व धरोहर मंदिर समूह के परिसर में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग इस उद्देश्य के लिए लंबे समय से तैयार प्रयासों के बाद अनुमति प्राप्त करने का प्रबंधन करेगा.
47वां खजुराहो नृत्य समारोह का आज से आगाज होने वाला है. इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर के अंदर होगा. 7 दिवसीय नृत्य समारोह में कलाकार मंदिर के प्लेटफार्म पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
20 से 26 फरवरी तक चलेगा नृत्य समारोह
खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक 47वां खजुराहो नृत्य समारोह इस बार कंदरिया महादेव मंदिर के स्थान पर पश्चिमी मंदिर समूह के अंदर होगा. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खजुराहो नृत्य समारोह के दौरान हर दिन मध्य प्रदेश पर्यटन की साहसिक गतिविधियां भी होगी. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर नेपथ्य, कलावार्ता, आर्ट मार्ट, ललित कला प्रदर्शनी, चल चित्र और लोकोत्सव भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. यहां कला परंपरा का मेला 'हुनर', टेराकोटा प्रदर्शनी 'समष्टि' और बुंदेली व्यंजनों का मेला 'स्वाद' भी लगाया जाएगा.
दर्शकों के लिए रोचक व्यवस्था