खजुराहो। गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के निवाड़ी गांव से लगे इटवा सरकार मंदिर के पास पीछे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल पड़ा हुआ मिला. नर कंकाल के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड की मदद से मौके पर परीक्षण किया गया. फिलहाल इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. जिस खेत में शव मिला है वह खेत छतरपुर के एडवोकेट शिव प्रताप सिंह चौहान का बताया जा रहा है. गढ़ी मलहरा थाना पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर के विवेचना में लिया है शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है. (khajuraho crime news)
Khajuraho Male Skeleton Found:खजुराहो में इटवा सरकार मंदिर के पास मिला नर कंकाल, पड़ताल में जुटी पुलिस - खजुराहो गढ़ी मलहरा नर कंकाल
खजुराहो के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में इटवा सरकार मंदिर के पास खेत में एक अज्ञात नर कंकाल पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान कई अलग अलग जगहों में कंकाल के भाग मिले. जिन्हें एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कंकाल किसका है इसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. (male skeleton found near temple in khajuraho) (khajuraho garhi malhara) (khajuraho crime news)
खेत में बिखरा मिला: कंकाल जानकारी के अनुसार मंदिर के पास एक खेत में सोमवार को मजदूर काम करने गए थे. जहां नर कंकाल दिखने की सूचना मजदूरों ने गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी शशांक जैन और एफएसएल टीम ने गहनता से मौका मुआयना किया और सबूत एकत्र किए. इस दौरान कई अलग अलग जगहों में कंकाल के भाग मिले. जिन्हें एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि मौके पर अलग अलग जगह में कंकाल के हिस्से मिले हैं, कंकाल से मास गायब था. जिससे वह महिला का है या पुरुष का या अंदाजानहीं लगा सका है.कंकाल के पास एक सफेद रंग का पुरुष का कुर्ता मिला है. मामले में कंकाल का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेजा गया है. साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. (male skeleton found near temple in khajuraho) (khajuraho garhi malhara) (mp news)