मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP व UP को जोड़ने वाला केन नदी पर बना पुल जर्जर, तत्काल मरम्मत जरूरी, प्रशासन सक्रिय - प्रशासन सक्रिय

छतरपुर जिले के गौरीहार क्षेत्र में यूपी से एमपी को जोड़ने वाले केन नदी पर बने पुल को अब रिपेयरिंग की जरूरत है. बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर स्योढ़ा पुल की जांच आरआईटीईएस से कराई गई. जांच के दौरान आरआईटीईएस ने तत्काल पुल की मरम्मत कराये जाने एवं पुल के ज्वाइंट्स में स्टील के प्लेट्स लगाकर तत्काल गैप्स को ढंकने की जरूरत बतायी है.

Ken river bridge connecting MP and UP
MP व UP को जोड़ने वाले केन नदी पुल का पुल जर्ज

By

Published : Apr 27, 2023, 7:53 AM IST

छतरपुर।एपी व यूपी बोर्डर पर केन नदी पर बने पुल के ज्वाइंट में हो गये हैं. पुल की जांच करने के बाद रिपोर्ट में बताया गया है कि पुल के ज्वाइंट्स में ज्यादा गैप हो गये हैं. पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर कम क्षमता वाले मात्र 25 टन तक के वाहनों को ही पास देने की जरूरत बताई है. अगर ऐसा न किया गया तो भविष्य में पुल को भारी क्षति होने की आशंका भी जताई है. आरआईटीईएस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने गिरवां तहसील नरैनी स्थिति स्योढ़ा पुल से मात्र उन्हीं भारी वाहनों के आवागमन करने के निर्देश दिये हैं, जिनका ट्रक सहित कुल भार क्षमता 25 टन से अधिक न हो.

25 टन भार से ज्यादा वाहनों पर रोक :बांदा डीएम ने 25 टन से अधिक भार वाले वाहनों को स्योढ़ा पुल न गुजरकर जनपद के किसी अन्य मार्ग से आवागमन कराये जाने के आदेश दिये हैं. आदेश का पूरा पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु उप जिलाधिकारी नरैनी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया है. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी को यह भी निर्देशित किया है कि अग्रिम आदेशों तक के लिए दोनों ओर से (मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) स्योढ़ा पुल पर प्रवेश करने से पूर्व भारी वाहन, जिनका ट्रक सहित कुल भार 25 टन से अधिक न हो, की जांच करने हेतु टीम लगाई जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीडब्लूडी को दिए आदेश :ड्यूटी पर तैनात अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पुल से गुजरने वाले सभी वाहनों में पठनीय नम्बर प्लेट लगी हो तथा नम्बर प्लेट को टैम्पर्ड न किया गया हो. उन्होंने छतरपुर जिला प्रशासन से भी स्योढ़ा से गुजरने वाले वाहनों की नियमित चेकिंग कराने का अनुरोध किया है, जिससे कोई भी वाहन 25 टन से अधिक भार लेकर उक्त पुल से गुजरने न पाये. जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया है कि आरआईटीईएस की रिपोर्ट के अनुसार पुल की रिपेयरिंग तथा पुल के ज्वाइंट्स को ढ़ंकने हेतु स्टील प्लेट्स एवं ड्यूटी स्थल पर सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details