छतरपुर।एपी व यूपी बोर्डर पर केन नदी पर बने पुल के ज्वाइंट में हो गये हैं. पुल की जांच करने के बाद रिपोर्ट में बताया गया है कि पुल के ज्वाइंट्स में ज्यादा गैप हो गये हैं. पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर कम क्षमता वाले मात्र 25 टन तक के वाहनों को ही पास देने की जरूरत बताई है. अगर ऐसा न किया गया तो भविष्य में पुल को भारी क्षति होने की आशंका भी जताई है. आरआईटीईएस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने गिरवां तहसील नरैनी स्थिति स्योढ़ा पुल से मात्र उन्हीं भारी वाहनों के आवागमन करने के निर्देश दिये हैं, जिनका ट्रक सहित कुल भार क्षमता 25 टन से अधिक न हो.
25 टन भार से ज्यादा वाहनों पर रोक :बांदा डीएम ने 25 टन से अधिक भार वाले वाहनों को स्योढ़ा पुल न गुजरकर जनपद के किसी अन्य मार्ग से आवागमन कराये जाने के आदेश दिये हैं. आदेश का पूरा पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु उप जिलाधिकारी नरैनी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया है. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी को यह भी निर्देशित किया है कि अग्रिम आदेशों तक के लिए दोनों ओर से (मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) स्योढ़ा पुल पर प्रवेश करने से पूर्व भारी वाहन, जिनका ट्रक सहित कुल भार 25 टन से अधिक न हो, की जांच करने हेतु टीम लगाई जाए.