छतरपुर। तस्वीरों में दिख रहे ये सिक्के मामूली नहीं, बल्कि बेहद खास हैं क्योंकि ये सिक्के जापान, इग्लैण्ड, अमेरिका, थाइलैंड जैसे देशों के हैं. जिन्हें सहेजने का काम कर रहे हैं बिजावर के केदारनाथ विश्ववारी, सभी देशों की करेंसी जुटाने का शौक ही इन्हें खास बनाती है.
केदारनाथ विश्ववारी ने सिक्कों का एक बड़ा संग्रहालय बनाया है. जिसमें 40 देशों के करीब एक हजार से भी ज्यादा सिक्कों को सहेज कर रखा गया है. इनमें भारती की आजादी के पहले और बाद के सिक्के भी शामिल हैं, जबकि विदेशी सिक्कों के तौर पर यूएसए में चलने वाली सेंट मुद्रा, जापान की येन, यूरोप की यूरो, यूके की पौंड और पेन्स जैसे बड़े देशों के सिक्के इस संग्रहालय में मौजूद हैं.