मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी का केदारनाथ है जटाशंकर धाम, तीन लाख श्रद्धालु बाबा के कर चुके हैं दर्शन

जटाशंकर धाम में लगा भक्तों का तांता,दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु दर्शन करने के लिए,भंडारे का भी हुआ आयोजन.

By

Published : Aug 12, 2019, 10:11 AM IST

जटाशंकर धाम में लगा भक्तों का तांता

बिजावर। सावन माह के पावन पर्व पर शिव के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भोलेनाथ को खुश करने के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा-पाठ कर रहे हैं. छतरपुर जिले से 54 किलोमीटर दूर बिजावर तहसील में स्थित केदारनाथ के नाम से मशहूर तीर्थ स्थल जटाशंकर धाम है जहां सावन माह में अब तक तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

तीन लाख श्रद्धालु बाबा के कर चुके हैं दर्शन

पर्वत श्रृंखला पर स्थित जटाशंकर धाम में लोगों की गहरी आस्था है,यहां दूर-दूर से श्रद्धालु टोली बनाकर पदयात्रा करते हुए शिव के दर्शन के लिए आते हैं.

सावन माह में जटाशंकर मंदिर में पूजा करने का विशेष महत्व रहता है. इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया जाता है,जिसका प्रसाद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं.यहां श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम भी आयोजित होता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं.


जटाशंकर धाम में भक्तों की काफी आस्था है. यहां तीन सींग वाले नंदी महाराज के दर्शन होते हैं. यहां (गौ मुख) गाय के मुंह से हरदम झरना गिरता रहता है जिसमें स्नान कर श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details