छतरपुर। विधानसभा बड़ा मलहरा के घुवारा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार के नाम पर नौजवानों को धोखा दिया है. जनसभा में उन्होंने दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के पक्ष में वोट मांगे.
CM कमलनाथ ने PM मोदी पर साधा निशाना, युवाओं को धोखा देने का लगाया आरोप - loksabha election 2019
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर पीएम मोदी ने युवाओं को धोखा दिया है.
![CM कमलनाथ ने PM मोदी पर साधा निशाना, युवाओं को धोखा देने का लगाया आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3176288-thumbnail-3x2-km.jpg)
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने हमें ऐसा मध्यप्रदेश सौंपा था, जो भ्रष्टाचार में नम्बर वन, किसान आत्महत्या और बलात्कार के मामलों में नम्बर वन था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने लगभग 120 दिन में प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम किया है.
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की 'न्याय योजना' के तहत किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो बिचौलिए थे, जो दलाल थे, जो किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं देते थे, वो समझ गए हैं कि कमलनाथ सरकार में उनकी नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना है और दमोह लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को विजयी बनाना है. बता दें कि छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. दमोह संसदीय सीट पर 6 मई को मतदान होना है.