छतरपुर। जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बैन लगाना चुनाव आयोग का एकदम सही फैसला है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री जिस तरह से चुनाव आयोग एवं आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, ये बेहद शर्म की बात है.
सीएम कमलनाथ का पीएम पर हमला, कहा- मोदी का आचार संहिता का उल्लंघन करना शर्म की बात - छतरपुर
छतरपुर जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह से चुनाव आयोग एवं आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, ये बेहद शर्म की बात है.
मुख्यमंत्री, कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि देश में ये पहली बार हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी पड़ी और अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बैन लगाया गया. लेकिन देश के प्रधानमंत्री खुद आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि भोपाल में चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर 72 घंटे का बैन लगाया है.