छतरपुर।शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहे. पहले वह खजुराहो पहुंचे उसके बाद वे पन्ना के गुनौर के लिए रवाना हो गए. खजुराहो एयरपोर्ट पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित सहित पूर्व आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर रहे मौजूद रहे, लेकिन स्थानीय राजनगर विधायक विक्रम सिंह नाती राजा नदारद रहे.
छतरपुर-पन्ना के दौरे पर कमलनाथ, कांग्रेस विधायक के बेटी की शादी में हुए शामिल - Former Chief Minister Kamal Nath
शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहे. पहले वह खजुराहो पहुंचे उसके बाद वे पन्ना के गुनौर के लिए रवाना हो गए.
खजुराहो से गुनौर पहुंचे कमलनाथ कांग्रेस विद्यायक शिवदयाल बागरी के परिवार में आयोजित समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे. सभी ने कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी के परिवारजनों से मुलाकात कर बेटी निधि बागरी को विवाह की शुभकामनाएं व बधाई दी.
छतरपुर और पन्ना के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद कमलनाथ पन्ना के गुनौर से ही सागर के लिए रवाना हो गए. वहां के स्तानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.