मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक की एडीएम को धमकी, लेकर आओ फोर्स, मेरी फौज भी है तैयार - MLA threatened ADM

छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वह एडीएम को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी

By

Published : Dec 31, 2019, 5:36 PM IST

छतरपुर।जिले के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक आलोक चतुर्वेदी लगातार एडीएम प्रेम सिंह चौहान को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो बीते दिन का बताया जा रहा है, जब जिला प्रशासन की टीम दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गई थी.

कांग्रेस विधायक का एडीएम को धमकी देते वीडियो वायरल
वीडियो में विधायक आलोक चतुर्वेदी यह कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि अगर आपको यहां का अतिक्रमण हटाना है तो आप पहले यहां पुलिस बुला लीजिए और मैं भी गांव के कुछ लोगों को बुला लेता हूं. फिर हम सब आमने-सामने होते हैं उसके बाद देखते हैं कि आप यहां का अतिक्रमण कैसे हटाते हैं. राज्य सरकार ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है और उसी मुहिम के तहत जिला प्रशासन के अधिकारी दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने गए थे. लेकिन स्थानीय रहवासी और अतिक्रमण हटाने गई टीम के बीच जमकर बवाल हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर विधायक आलोक चतुर्वेदी भी वहां पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details