छतरपुर। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर धर्म के नाम पर लड़ाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. छतरपुर के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने ये बात कही. कमलनाथ ने दावा किया, 11 महीने बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है और सरकार बनते ही प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. हम सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे.
अधिकारी भाजपा के एजेंट:कमलनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि 11 महीने बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जनता हर बात का हिसाब लेगी.उन्होंने कहा कि "मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं. भाजपा धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने की राजनीति करती है, हम समाज को जोड़ने की राजनीति करते हैं."
MP Mission 2023 शिवराज के राज में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का राज, बोले कमलनाथ-उमा भारती कुछ भी कर लें सरकार खुद नशे में है
एमपी को किसान आत्महत्या में नंबर वन बना दिया:कमलनाथ ने भाजपा के शासनकाल पर हमला बोला और कहा, शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल के कार्यकाल में प्रदेश को किसान आत्महत्या में नंबर वन बना दिया है, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन बना दिया है और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है. मुख्यमंत्री अपने 18 साल के कामकाज का हिसाब जनता को दें.
लाखों बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा ? :कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि "प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौजवानों से वादा किया था कि वे हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे. किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे, लेकिन इस विषय में सरकार ने कुछ नहीं किया, इसलिए यह राष्ट्रवाद की राजनीति करते हैं. चीन और पाकिस्तान की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने की कोशिश न करें, सच्चे राष्ट्रवादियों की पार्टी कांग्रेस पार्टी है. भाजपा वाले बता दें कि इनके परिवार में कौन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी था. कांग्रेस में स्वतंत्रता सेनानियों की लंबी परंपरा है."
छतरपुर के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलनाथ
कांग्रेस की संस्कृति लोगों को जोड़ने की संस्कृति है:कमलनाथ ने कहा कि "भारत की संस्कृति लोगों को जोड़ने की है. हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं. कांग्रेस की संस्कृति लोगों को जोड़ने की संस्कृति है. आज इस संस्कृति पर हमला हो रहा है. कमलनाथ ने कहा कि 11 महीने बाद प्रदेश की जनता मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराएगी. आप कांग्रेस को वोट मत देना कमलनाथ को वोट मत देना लेकिन सच्चाई को वोट देना. आप सच्चाई को वोट देंगे तो कांग्रेस पार्टी का जीतना तय है." (congress mission 2023) (Kamal Nath accused BJP) (MP assembly elections 2023)