राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर जटाशंकर धाम पर किया गया आहुति यज्ञ - Ayodhya Ram temple construction
छतरपुर जिले के बिजावर में भी राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर खुशियां मनाई गई. साथ ही जटाशंकर धाम में 108 आहूति यज्ञ हवन किया गया.
जटाशंकर धाम कर किया गया आहुति यज्ञ
छतरपुर। अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर हिन्दू युवा क्रांति दल ने बिजावर के जटाशंकर धाम में 108 आहुति हवन यज्ञ किया. इस दौरान जीतेंद्र तिवारी, डांस मास्टर इंडिया धानी साहू, हरिओम पांडेय, नीलेश तिवारी, अजय दुबे, मीनेश नामदेव, अभिषेक पांडे, नरेंद्र मिश्रा, अंकित साहू, आदित्य सिंह तोमर, जीतेन्द्र पांडे, मोंटू राजा, मुन्ना राजा, सत्यम बढ़गईया और साधु-संत सहित हिन्दू धर्म प्रेमी शामिल हुए.