मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बग्गी पर बैठकर होली मनाने निकले IPS सचिन शर्मा तो सड़कों पर मचा हल्ला, देखें VIDEO - बग्गी पर बैठकर होली मनाने निकले आईपीएस सचिन शर्मा

क्या आपने देखा है एमपी के इस IPS का रूप... जी हां ये एमपी के आईपीएस अधिकारी सचिन शर्मा हैं, जो बग्गी पर होली खेलने निकले. हालांकि चर्चा का बिषय सिर्फ बग्गी पर बैठकर होली खेलने निकलना नहीं बल्कि आईपीएस अधिकारी और सिपाहियों की पलटन का डांस भी है.

ips sachin sharma
आईपीएस सचिन शर्मा

By

Published : Mar 10, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 2:18 PM IST

बग्गी पर बैठकर होली मनाने निकले आईपीएस सचिन शर्मा

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में होली के मौके पर आईपीएस सचिन शर्मा का एक अलग अंदाज देखने को मिला, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल युवा आईपीएस सचिन शर्मा इस होली पूरी तरह से रंगों में डूबे नजर आए, बग्गी पर बैठ कर युवा आईपीएस शहर की गलियों में सिपाहियों की पलटन के साथ होली खेलते दिखे. इतना ही नहीं उन्होंने फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए.

बग्गी पर आईपीएस, पीछे पीछे डीजे और नाचती पलटन:बग्गी पर सवार छतरपुर एमपी सचिन शर्मा जब शहर की गलियों में निकले तो सड़कों पर देखने वालों का हुजूम लग गया. एसपी सचिन शर्मा कभी बग्गी से शहर के लोगों पर रंग डालते तो कभी नीचे उतर कर फिल्मी गानों पर डांस करते. इतना ही नहीं रास्ते में सचिन शर्मा और उनकी टोली को जो भी दिखा उसे होली के रंग में रंग दिया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

दे दे प्यार दे फिल्मी गाने पर जमकर नाचे:एसपी सचिन शर्मा के साथ सैकड़ों की संख्या में सिपाहियों की पलटन भी साथ थी, काफिला थाना कोतवाली पहुंचा तो फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया गया. एसपी सचिन होली ने भी "दे दे प्यार दे" गाने पर जमकर धिरके. इस दौरान एसपी सिर पर काला कपड़ा, हाफ टीशर्ट और रंगो से रंगे थे, वे एकदम फिल्मी लग रहे थे. फिलहाल एसपी को सड़क पर नाचते गाते देख शहर के लोगों ने भी आईपीएस सचिन शर्मा के साथ जमकर होली खेली. छतरपुर में ऐसा पहली बार था जब एक आईपीएस अधिकारी शहर में घूम-घूम कर लोगों के साथ होली खेल रहा था.

Last Updated : Mar 10, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details