छतरपुर। बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी ने एक निर्णायक बढ़त ले ली है. अब तक 13 राउंड में हुई काउंटिंग में सामने आए आंकड़े के मुताबिक प्रद्युमन सिंह लोधी अपनी निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंदी रामसिया भारती से 7912 वोटों से आगे चल रहे हैं.
निर्णायक बढ़त के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी काउंटिंग चैंबर से बाहर निकले और लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास की है कि बड़ा मलहरा से जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है. चुनावी आंकड़ों के मुताबिक प्रद्युमन सिंह लोधी 7912 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक जहां बीजेपी के खातें में टोटल 37938 मतगणना हुई है. वहीं कांग्रेस के खाते में 30026 वोटे आए हैं.
अखंड प्रताप सिंह के आरोपों को किया खारिज
बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव ने बीजेपी पर बूथ कैपचरिंग और एजेंटों के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में जब प्रद्युमन सिंह लोधी से बात की तो उनका कहना था कि अखंड प्रताप सिंह को इस मामले में पुलिस के पास जाना चाहिए था. मामले की जांच करानी चाहिए थी, क्योंकि मंगलवार को मतगणना चल रही है. ऐसे में इन बातों का कोई औचित्य नहीं है. यह सिर्फ हार की आशंका के चलते महज एक मानव व्यवहार है.
स्थानीय मुद्दों का रखा जाएगा ध्यान
बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी का कहना है कि जनता अपना आशीर्वाद दे रही हैं और अगर वह जीतते हैं तो बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में जो भी स्थानीय मुद्दे हैं, चाहे वह सड़क, सुरक्षा, शिक्षा या रोजगार से जुड़ा हुआ हो. इन तमाम मुद्दों पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सबसे पहला काम किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने का करेंगे. बड़ा मलहरा में पानी एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर किसान लगातार संघर्षरत रहते हैं.
आम जनता की जीत
प्रदुमन सिंह लोधी ने कहा कि अगर इस बार जीते हैं तो यह जनता की जीत होगी और जनता के लिए ही सभी काम किए जाएंगे. जो भी वादे जनता से किए गए हैं उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी.