छतरपुर।नौगांव के राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में 66वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की कई टीमें हिस्सा लेंगी. इस मौके पर क्रिकेटर शौकत अली खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी के अलावा जिले के समाजसेवी और पत्रकार उपस्थित रहे.
अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा मैच - नौगांव न्यूज
छतरपुर के नौगांव में 66वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारंभ क्रिकेटर शौकत अली खान की मौजूदगी में हुआ.
अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल दो मैच खेले गए, जिसमें पहला गाजियाबाद-लखनऊ बीच और दूसरा इलाहाबाद और नौगांव के बीच खेला गया. मैच के बाद मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. इस टूर्नामेंट के जरिए नौगांव के खिलाड़ियों को मंच मिलने पर खुशी जाहिर की.