मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, अभिनेता राजा बुंदेला ने दी जानकारी - प्रयास प्रोडक्शन

छतरपुर के खजुराहो में प्रयास प्रोडक्शन मुंबई और संस्कृति विभाग भोपाल के तत्वधान में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 से 23 दिसंबर तक किया जायेगा. जिसमें इस बार फिल्मों के दौरान पशुओं का मेला भी लगाया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

By

Published : Oct 1, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:25 AM IST

छतरपुर। जिले के खजुराहो में प्रयास प्रोडक्शन मुंबई और संस्कृति विभाग भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 17 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा. इस आयोजन कि जानकारी आयोजन के मुख्य आयोजक फिल्म कलाकार राजा बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों व पशुपालकों को जागरूक करने और कृषि क्षेत्र में पशुपालन को सहायक व्यापार के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से इस बार फिल्मों के दौरान पशु मेला भी लगाया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि टापरा टॉकीज के माध्यम से पशुओं पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.

खजुराहो में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल


इस बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म प्रदर्शन के अलावा फिल्म महोत्सव के मंच पर बॉलीवुड नृत्य व बुंदेलखंड की शौर्य गाथा ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित नाटकों का भी मंचन किया जायेगा जिसमें लाला हरदौल का नाटक आकर्षण का केंद्र होगा जो बुंदेलखंड के दिल को छू लेने वाली कहानी पर आधारित होगा.


वहीं खजुराहो के खेल महोत्सव में देश विदेश के कलाकार इनमें शामिल होंगे व राजा बुंदेला ने बताया कि फिल्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल व केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है. इस अवसर पर फिल्म अभिनेता आरिफ सहडोली और फिल्मोत्सव के सकरी सहयोगी नारायण सिंह भायल और योगेंद्र सिंह चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details