छतरपुर। नौगांव में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने शहर को कई सौगातें दीं. मेला महोत्सव के साथ चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह अकादमी और दिल्ली की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम विजेता रही. इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्टेडियम के विकास कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया.
अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मंत्री जयवर्धन सिंह ने दी शहर को ये सौगात
छतरपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर शहर को कई सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेजे जाने का सर्मथन भी किया.
अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
वहीं विधायक नीरज दीक्षित ने भी 1 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से स्टेडियम के विकास के लिए देने की बात कही. इसके अलावा प्रशासन ने नगर के सौंदर्यीकरण के डीपीआर को भी मंजूरी दी और नगर में एक ऑडिटोरियम बनाने का भी ऐलान किया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'मैं इसका समर्थन करता हूं, लेकिन यह निर्णय पार्टी का है कि किस को राज्यसभा में भेजना है किसको नहीं'.
Last Updated : Jan 14, 2020, 6:19 PM IST