मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने के विवाद में किशोर की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

छतरपुर जिले में क्रिकेट को लेकर उपजे विवाद में एक किशोर के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Innocent fight in controversy over cricket  in chhatarpur
मासूम की पिटाई से मौत

By

Published : Jan 19, 2020, 8:50 PM IST

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के खौप गांव में बच्चे के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 12 वर्षीय किशोर बृजेश की मौत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मासूम की पिटाई से मौत

मृतक बृजेश के साथ खेल रहे बच्चे ने किसी विवाद को लेकर मारपीट की थी, जिसके बाद उसके पेट में अचानक दर्द उठा. जिसकी शिकायत को लेकर उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मासूम की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस मामले में पुलिस डॉक्टर से प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर जांच करने की बात कर रही है, जबकि मीडिया को इस मामले की कवरेज से रोका गया है. जिसे लेकर संदेहस्पाद स्थिति बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details