छतरपुर। जिले में एक बार फिर सरकारी अमले की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरानी गांव के एक महिला रास्ते में खून से लथपथ 2 घंटे तक तड़पती रही. रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने जब महिला को देखा, तो मामले की जानकारी डायल 100 को दी और एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन इंतजार करते-करते काफी समय हो गया. तब जाकर पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस भी बहुत लेट पहुंची और जैसे-तैसे घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
महिला की मदद करने वाले युवक सत्यम ने बताया कि वो रास्ते जा रहा था. उसी दौरान उसकी नजर महिला पर पड़ी थी. उससे काफी बार पूछा क्या हुआ, लेकिन वो बोल नहीं पा रहीं थी. उसके बाद पुलिस को फोन किया. जिसके बाद मदद मिल पाई.