छतरपुर| कहते हैं कि जुनून इंसान को कुछ भी कर देने को मजबूर कर देता है लेकिन अपने जुनून के लिए अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान की परवाह भी न करना किस हद तक सही है, ये कहा नहीं जा सकता. बुंदेलखंड के इंद्रपाल तिवारी पिछले 15 सालों से अपनी बाइक पर बिना किसी सुरक्षा के स्टंट करते आ रहे आ रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
जिले के राजनगर तहसील के अंतर्गत रहने वाले 40 वर्षीय इन्द्रपाल तेज रफ्तार से दौड़ती हुई मोटरसाइकिल और हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर खड़े मानों किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हों. रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए जैसे कोई सर्कस हो. शायद इंद्रपाल यह भूल गए हैं कि एक्शन फिल्म में भी सारे स्टंट पूरी सुरक्षा के साथ ही किए जाते हैं.