छतरपुर। भारतीय रेलवे सुरक्षा के दावे बहुत करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेलवे हादसे उन दावों को पोल खोलने के लिए काफी है (Fire in AC coach of intercity train). ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है. उदयपुर से खजुराहो आ रही इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में लवकुशनगर स्टेशन के पास अचानक आग लगने से यात्रियों में हाहाकार मच गया. बोगी से देखते ही देखते तेज धूंआ निकले लगा.अमरजेंसी में ट्रेन को स्टेशन के पास ही आउटर पर रोका गया, इसके बाद हजारों यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए, जिसके बाद लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया.
बड़ा हादसा टला: इंटरसिटी ट्रेन अपने तय समय के अनुसार उदयपुर से चलकर खजुराहो आ रही थी. तभी लवकुश नगर के पठाचितहरी स्टेशन के पास M1 कोच के निचले हिस्से में पहिए के पास आग लग गई. ट्रेन की बोगी से तेज धुआं निकलते देख ट्रेन के तुरंत रोक लिया गया और पानी डालकर कर आग पर काबू पा लिया. ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे, गनीमत ये रही की किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नही हुआ. जानकारी के अनुसार ट्रेन में बैठे यात्रियों ने ही घटना की जानकारी रेल कर्मचारियों को दी जिसके बाद ट्रेन को रोका गया.
Also Read: ट्रेन हादसों से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें बाल-बाल टला हादसा, Gwalior बरौनी मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, देखें VIDEO |