छतरपुर। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने शिकायत दर्ज कराई है. निर्दलीय प्रत्याशी ने बीडी शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 3 अलग-अलग जगहों की वोटर लिस्ट में उनका नाम है. एसडीएम ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बीजेपी उम्मीदवार बीडी शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत
खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने शिकायत दर्ज कराई है. एसडीएम ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा का भोपाल की 2 जगहों की वोटर लिस्ट और मुरैना की एक जगह की वोटर लिस्ट में नाम है. इमरान खान ने मामले की शिकायत खजुराहो कलेक्टर और राजनगर एसडीएम से की है. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि बीडी शर्मा ने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वसान दिया है.
निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान द्वारा हमें बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें बीडी शर्मा का वोटर लिस्ट में तीन अलग-अलग जगहों पर नाम है. इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि बीडी शर्मा के खिलाफ हमें एक मैसेज मिला है, जिसमें वे कमल के सामने वाले बटन को दबाने की बात कर रहे हैं. साथ ही एक वॉयस मेल भी मिला है. एसडीएम ने कहा कि हमने शिकायती आवेदन ले लिया है और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है.