मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार बीडी शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने शिकायत दर्ज कराई है. एसडीएम ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

छतरपुर

By

Published : May 7, 2019, 2:16 AM IST

Updated : May 7, 2019, 7:57 AM IST

छतरपुर। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने शिकायत दर्ज कराई है. निर्दलीय प्रत्याशी ने बीडी शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 3 अलग-अलग जगहों की वोटर लिस्ट में उनका नाम है. एसडीएम ने ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बीडी शर्मा का भोपाल की 2 जगहों की वोटर लिस्ट और मुरैना की एक जगह की वोटर लिस्ट में नाम है. इमरान खान ने मामले की शिकायत खजुराहो कलेक्टर और राजनगर एसडीएम से की है. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि बीडी शर्मा ने आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वसान दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ शिकायत

निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान द्वारा हमें बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा के खिलाफ एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें बीडी शर्मा का वोटर लिस्ट में तीन अलग-अलग जगहों पर नाम है. इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि बीडी शर्मा के खिलाफ हमें एक मैसेज मिला है, जिसमें वे कमल के सामने वाले बटन को दबाने की बात कर रहे हैं. साथ ही एक वॉयस मेल भी मिला है. एसडीएम ने कहा कि हमने शिकायती आवेदन ले लिया है और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है.

Last Updated : May 7, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details