छतरपुर। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के तत्वाधान में धरती संस्था लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, जिसमें कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों को ग्राम स्तर पर बताया जा रहा है. धरती संस्था समृद्धि परियोजना के तहत 335 गांव में कोरोना के खिलाफ किशोरियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान में शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस बनाने, नियमित सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने और अन्य प्रकार की जागरूकता से कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके अलावा घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. हम सखी ग्रामीण स्तर पर नि:शुल्क मास्क भी वितरित कर रहा है.