मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क के दुकान पर बैठे थे व्यापारी, SDM ने की चालानी कार्रवाई - बिना मास्क के बैठे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई

छतरपुर के हरपालपुर में नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र और फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया. जिसके बाद एसडीएम ने नगर में भ्रमण के दौरान बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 41 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

SDM took action on Shopkeepers for not wearing mask
बिना मास्क के दुकानदारों पर एसडीएम चालानी कार्रवाई

By

Published : Jul 3, 2020, 2:51 AM IST

छतरपुर।गुरुवार को नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र और फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहर का निरीक्षण करते वक्त लापरवाही बरतने वाले बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की. जिसमें 41 मिनिट की कार्रवाई में 41 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि हरपालपुर में व्यापारियों ने ना तो मास्क लगाया था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. सभी बिना मास्क लगाए नियमों को दरकिनार कर धड़ल्ले से बिक्री करने में लगे हुए थे, जिसके चलते चालानी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details