छतरपुर। पूरे प्रदेश में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा रहा है. जिसके तहत जिले में यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया, यातायात निमय तोड़ने वालों को पुलिस ने फूल- माला पहनाकर उनकी गलती का एहसास करवाया. एक बाइक पर ट्रिपलिंग करने वालों को फूल माला पहनाई, जबकि हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले और कार में सीट बेल्ट बांधने वालों को गुलाब के फूल दिए गए.
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को पुलिस ने अनोखे तरीके से किया जागरूक - सड़क सुरक्षा सप्ताह
छतरपुर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को फूल माला पहनाकर जागरूक किया.
![31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को पुलिस ने अनोखे तरीके से किया जागरूक People made aware by giving flower garlands and roses](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5737643-thumbnail-3x2-img.jpg)
फूल माला और गुलाब देकर लोगों को किया जागरूक
फूल माला और गुलाब देकर लोगों को किया जागरूक
सूबेदार गैलेंद्र सिंह ने बताया कि, सड़क सुरक्षा सप्ताह के कारण लगातार ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इस बार लोगों को फूल मालाएं और गुलाब के फूल देकर समझाया गया कि, तमाम सड़क सुरक्षा के जो नियम हैं, उनके ही लिए हैं, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार से सड़क हादसे का शिकार ना हों. वहीं सड़कों पर नियम तोड़ने वाले लोग फूल माला पहनकर शर्मिंदा नजर आए.
Last Updated : Jan 17, 2020, 8:57 AM IST