छतरपुर। जिले के मातगवां थाना क्षेत्र में रहने वाले मोतीलाल राजपूत ने एक बेटे की चाह में नौ बेटियां पैदा कर ली. मोतीलाल राजपूत का कहना है कि उनकी इच्छा थी कि उन्हें एक बेटा हो और इसी इच्छा के चलते नौ बेटियां हो गईं. मोतीलाल ने परिवार के अन्य लोगों पर बेटा नहीं होने के चलते जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर वे थाना मातगवां पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद मोतीलाल अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं.
बेटे की चाह में हो गईं 9 बेटियां, जमीनी विवाद में मोतीलाल लगा रहा थाने के चक्कर - मोतीलाल ने की जमीनी विवाद की शिकायत
मोतीलाल ने बेटे की चाह में नौ बेटियों कर ली हैं, बेटा नहीं होने की वजह से परिवार के सदस्य मोतीलाल की जमीन हड़पने में लगे हैं. मोतीलाल बेटियों को पढ़ाना चाहता हैं, लेकिन परिवार के लोगों से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत की है.
उन्होंने थाना प्रभारी पर भेदभाव करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. मोतीलाल का कहना है कि वह मातगवां में रहता है और उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा जमीन ही है, जिससे वह परिवार चलाता है. उसने बताया कि उसके पास कुल आठ एकड़ जमीन है, जिसमें तीन लोगों की हिस्सेदारी है, लेकिन अब उनका एक भाई उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. मोतीलाल का कहना है कि उनका बेटा नहीं है, यही वजह है कि लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.
मोतीलाल मदद मांगने के लिए थाना प्रभारी के पास गए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उसी के साथ मारपीट कर दी. मोतीलाल का कहना है कि वो बेटा की चाह में नौ बेटियां हो गईं, लेकिन अब वे बेटियों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मोतीलाल के परिवार के लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. थाना प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है, जमीनी विवाद के चलते दोनों भाइयों को थाने बुलाकर समझाया गया था. पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर शांति से रहने की समझाइश दी है.