छतरपुर। छतरपुर की रविन्द्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में सड़क और नाली का निर्माण नहीं होने से कॉलोनी वासियों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जहां बारिश के दिनों में तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है. जिसको लेकर समाजसेवी गौरव सिंह बघेल ने राजनगर नगर परिषद में युवाओं के साथ प्रदर्शन करते हुए सीएमओ बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
15 साल बाद भी नहीं हुआ सड़क और नाली का निर्माण, लोगों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन - छतरपुर बारिश लोग परेशान
छतरपुर की रविन्द्र कॉलोनी में बारिश का पानी भर जाने की समस्या को लेकर समाजसेवी गौरव सिंह बघेल ने युवाओं के साथ सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है. जिस पर सीएमओ ने 24 घंटे में समस्या का निवारण करने की बात कही है.
बारिश का पानी भर जाने से कॉलोनीवासी परेशान
15 साल बीत जाने के बाद भी छतरपुर की रवींद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में विकास कार्य रुका हुआ है. जहां ना तो सड़क है और ना ही नाली का नर्माण हुआ है. जिसको लेकर गौरव सिंह बघेल ने कॉलोनी वासियों के साथ सीएमओ के.बी.एस बघेल को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निवारण करने की मांग की है. गौरव सिंह बघेल ने का कहना है कि रुका हुआ विकास करवा कर ही रहेंगे. वहीं सीएमओ के.बी.एस बघेल ने 24 घंटे में समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया है.