छतरपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने मिला है. भाई के साथ पिछले कई दिनों से शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगा रही मानकुंवर को सही जाति प्रमाण पत्र मिल गया है. सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मानकुंवर नाम की युवती के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
मानकुंवर नाम की युवती को अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र की जगह ओबीसी का प्रमाण पत्र थमा दिया गया था, जिसके चलते उसे नौकरी लगने में भी दिक्कत आ गई थी. बाद में वह अपने भाई के साथ शासकीय कार्यालयों के लगातार चक्कर लगा रही थी. उसकी शिकायत कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं था.