मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो में भारत बंद बेअसर, चहलकदमी करते दिखे पर्यटक - खजुरहो दुकानें खुली

छतरपुर में भारत बंद बेअसर दिखा, जहां सभी रहवासी रोजमर्रा की तरह अपनी गतिविधियां करते नजर आए.

impact-of-bharat-bandh-in-khajuraho-was-ineffective
बेअसर भारत बंद

By

Published : Jan 29, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 8:21 PM IST

छतरपुर। विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में भारत बंद बेअसर दिखा, यहां बंद का कोई असर किसी पर नहीं दिखा, लोग सामान्य दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या पूरी करते दिखे, खजुराहो में देसी व विदेशी पर्यटक सामान्य दिनों की तरह ही चहलकदमी करते दिखे.

बेअसर रहा भारत बंद

खजुराहो एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी का कहना है कि बंद के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही, ताकि कोई चूक न हो. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके चलते कई जिलों में बंद का असर भी देखा गया है, लेकिन छतरपुर जिले में बंद बेअसर रहा.

खजुराहो की बात कही जाए तो यहां बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला, खजुराहो के दुकानदारों का कहना है कि बंद का खजुराहो में कोई असर देखने को नहीं मिला. दुकानें पूरे दिन खुली रहीं. लोग भी दुकानों में आ रहे हैं, बंद यहां पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details