छतरपुर। लवकुशनगर अनुविभाग के प्रकाश बम्होरी घटहरी बदौराकला में संचालित क्रेशर संचालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. नियम कायदों को ताक पर रखकर खनिज संपदा का दोहन किया जा रहा है. माफियाओं की मनमानी से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है, ब्लास्टिंग की समय सीमा निर्धारित नहीं होने से बेजुबान जानवरों की अकारण मौत हो रही है. किसान भी फसल की रखवाली करने के लिए अपने खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बदौराकला हल्का क्षेत्र के खसरा क्रमांक 1155 में अखिलेश द्विवेदी, विनोद त्रिपाठी सहित चार लोगों के नाम पत्थर खनन के लिए लीज स्वीकृत है. बाद में दो लोगों ने पार्टनरशिप खत्म कर ली और अब सिर्फ दो लोगों की ही हिस्सेदारी रह गई है. जिसमें अखिलेश द्विवेदी और विनोद त्रिपाठी के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्वीकृत लीज से दोगुने सीमा में पहाड़ पर अवैध खनन कर शासन को चूना लगा रहे हैं.
बिना क्रेशर लगाए हो रहा खनन