छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत मोराहा गांव में भारी मात्रा में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने अफीम की खेती कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि अवैध रूप से अफीम की खेती करने के साथ-साथ ये किसान आस-पास के इलाके में भी अफीम की तस्करी करते थे.
छतरपुर में किसान कर रहे हैं 'नशे' की खेती, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार - आरोप
मोराहा गांव में भारी मात्रा में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
मुखबिर द्वारा मामले की सूचना मिलने पर सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ल अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे. यहां उन्होंने मौके से अफीम की खेती को जब्त कर आला अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने मौके से दो किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है.
इन दिनों जिले में नशे का कारोबार चरम पर है. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने मेडिकल दुकानों पर बिक रहे नशे के इंजेक्शन, दवाइयों एवं अन्य मेडिकेटेड नशे के सामानों पर कार्रवाई की थी. जिले में पनप रहे नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्त नजर है. जिसके चलते लगातार छापेमारी कार्रवाई जारी है.