छतरपुर। जिले के नौगांव अनुविभागीय क्षेत्र के हरपालपुर के सरसेड गांव में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की है. जिसमें लगभग 500 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया, साथ ही मौके से 6 मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं.
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा, 500 लीटर अवैध कच्ची शराब की जब्त
जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नौगांव अनुविभागीय क्षेत्र के हरपालपुर सरसेड गांव में बन रही अवैध शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल और 6 मोटर साइकिलें जब्त की हैं.
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा
फिलहाल आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं जब्त किए गए कच्चे माल और अन्य सामान के साथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर लिया है.
आपको बता दें कि बीती रात नौगांव क्षेत्र में 55 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से प्रशासन लगातार अलर्ट था और उसी क्रम में ये बड़ी कार्रवाई की.