छतरपुर। जिले के बमीठा पीरा गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को खेत मे ही जला दिया. जिसके बाद हत्या करने वाले आरोपी पति को मृतिका के परिवार वालों ने पुलिस को सौंप दिया है. दरअसल युवती 22 जून को ससुर के साथ भाग गई थी. जिसके बाद बमीठा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
पति ने पत्नी की हत्याकर शव को खेत मे जलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल
बमीठा पीरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को खेत में जला दिया. जिसके बाद मृतिका के परिजनों को इसकी जानकारी दी, परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.
मृतिका और उसका पति बाल किशन रैकवार खेत मे टपरिया में अपने बच्चों के साथ रहते थे. जिसके बाद किशन रैकवार ने पत्नी की तार से गला बांधकर हत्या कर दी और रात में ही शव को जला दिया. जिसके बाद आरोपी ने घर वापस आकर कहा कि सोनू और उसकी पत्नी ने उसका गला दबाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारकर शव को जला दिया.
मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद एसडीओपी खजुराहो मनमोहन बघेल टीआई दिलीप पांडेय , एस एल एफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.