मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग मुआवजा राशि में गड़बड़ियों की शिकायत, बड़े आंदोलन की तैयारी - देवगांव घूरा

देवगांव घूरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन कार्य के लिए अधिग्रहण के दौरान मुआवजा राशि वितरण में विसंगतियों की शिकायतें सामने आई हैं. कई लोगों का मकान ध्वस्त किया जा चुका है लेकिन अब तक मुआवजा राशि नही मिला. आवजा राशि नहीं मिलने के कारण शासकीय भवन में लोगों ने डेरा डाला.

Huge discrepancies in National Highway compensation amount
राष्ट्रीय राजमार्ग मुआवजा राशि मे भारी विसंगतियां

By

Published : Dec 17, 2020, 6:41 PM IST

छतरपुर।राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी से बमीठा तक फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. फोर लेन में जिन लोगों की जमीनें और मकान अधिग्रहित हुए हैं उन लोगों के साथ मुआवजा राशि वितरण में भारी विसंगतियों की बात सामने आई है. बता दें कि 3A और 3D एक्ट के तहत वर्ष 2010 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जमीन और मकानों के मुआवजे का पहला अवार्ड 25 मार्च 2017 को बनाया गया जबकि 3A और 3D एक्ट5 साल बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद निरस्त हो जाती है. इस वजह से हितग्राहियों को मुआवजा राशि 2017 में ही मिल जानी थी जिसे लेकर शिकायतें आ रही हैं.

जिन लोगों के मकान का रकबा 50 RA है उनको मुआवजा राशि मिल चुकी है. लेकिन जिन लोगों के मकान का रकवा 50 RAसे ज्यादा है उनको मुआवजा राशि कृषि देने में विवाद के हालात बन रहे हैं. जबकि देवगांव घूरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के 4 लेन के कार्य के लिए मकान गिराने के बाद अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गई. जबकि कुछ लोग मकान की मुआवजा राशि नहीं मिलने के वजह से शासकीय भवन में डेरा डाले हुए हैं. मकान के मालिकों ने चेतावनी दी है कि मुआवजा राशि की विसंगतियों को दूर किया जाए नहीं तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details