मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजनेस ट्रिप पर होटल में रुका था कोरोना पॉजिटव, प्रशासन ने किया सील - छतरपुर न्यूज

ग्वालियर में पाया गया कोरोना पॉजिटिव टायर व्यापारी के कुछ दिन छतरपुर के एक निजी होटल में ठहरा था. जिसके चलते उस होटल को सील कर दिया गया है. साथ ही होटल मालिक और स्टॉफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

hotel-sealed-in-chhatarpur-due-to-corona-positive
कोरोना पॉजिटव मरीज के चलते होटल सील

By

Published : Mar 26, 2020, 9:21 PM IST

छतरपुर।ग्वालियर में कोरोना पॉजिटव पाया गया व्यापारी शहर के एक निजी होटल में दो दिनों तक ठहरा था. जिसके चलते होटल को एहतियातन सील कर दिया गया है. साथ ही होटल मालिक और स्टॉफ को क्वारेंटाइन किया गया है. सभी की स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

कोरोना पॉजिटव मरीज के चलते होटल सील

बता दें कि कोरोना संक्रमित व्यापारी दो दिन इस होटल में ठहने के बाद चंदला, खजुराहो और राजनगर भी गया था. बताया जा रहा है कि वो व्यापारी किसी काम से यहां आया था. काम खत्म करके जब वो वापस ग्वालियर लौटा तो उसकी तबियत बिगड़ गई. जब उसने जांच कराई तो वो कोरोना पॉजिटव निकला.

अब प्रशासन जांच कर रहा है कि संक्रमित व्यापारी इस दौरान और कितने लोगों से संपर्क में आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details