मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी - चोरी के आरोप

उत्कृष्ट सीनियर हॉस्टल में रहने वाली 11वीं की छात्रा ने फांसी लगा ली, जिसके बाद हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने जमकर हंगामा किया है.

हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी

By

Published : Nov 20, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:54 PM IST

छतरपुर। उत्कृष्ट सीनियर हॉस्टल में रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा नौगांव के चंदौरा गांव की रहने वाली थी, जिसने हॉस्टल में दुपट्टे से फांसी लगा ली.

जिस कमरे में छात्रा ने फांसी लगाई है, उसी कमरे में मृतका की बहन भी उसके साथ रहती थी, हॉस्टल में खाना बनाने वाले व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया है कि हॉस्टल की छात्राओं ने उसे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया, तो छात्रा अंदर मृत अवस्था में मिली.

हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी

एक तथ्य में मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि चोरी के आरोप को लेकर छात्रा को प्रताड़ित किया जा रहा था, हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं किया है.

हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं लगातार हंगामा कर रहीं, इसी बीच हॉस्टल की वार्डन के पति से छात्राओं की बहस हो गई, जिसके चलते मामला बिगड़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया. छात्राओं से बचाते हुए वार्डन और उसके पति को कमरे में बंद कर दिया.

मामले में छतरपुर सीएसपी उमेश शुक्ला ने बताया है कि फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है, मामले की जांच की जा रही है, जो भी वजह सामने आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details