छतरपुर। 26 जुलाई 2020 को कारगिल युद्ध का 21वां विजय होने पर बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल द्वारा भारत माता की फोटो पर पुष्प वर्षा कर, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'हम सब हिंदू युवा क्रांति दल के कार्यकर्ता शहीद हुए सैनिकों को शत शत नमन करते हैं, शहीद हुए सैनिक हरदम हर एक भारतीय के दिल में अमर रहेंगे, हम सब युवा भाई हरदम देश के वीर सैनिकों के साथ हैं.'
कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जीतेन्द्र तिवारी जीतू, अजय दुबे, बलराम कुड़ेरिया, राज प्यासी, मीनेष नामदेव, महेंद्र सिंह राजा, कमलेश साहू, राहुल दुबे, अभिषेक यादव, प्रदीप पंडित, नीरज रैकवार, अर्जुन यादव सहित सभी हिन्दू युवा क्रांति दल के सदस्य शामिल हुए.
पनागर में भी मनाया गया कारगिल विजय दिवस
21वें कारगिल विजय दिवस पर ग्राम पनागर में भी युवा शक्ति संगठन द्वारा सभी देशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए भी जवानों को याद करते हुए दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान युवा शक्ति संगठन से रोहित चौरसिया, हरिश्चंद्र प्रजापति, जय भारत चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, सेवंथ चौरसिया, एवं अन्य समाज सेवी भी उपस्थित रहे.