छतरपुर। मध्यप्रदेश में हादसों का दौरान थमने का नाम नहीं ले रहा है. छतरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चालकों को रौंध दिया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला भगवां थाना के बूदोर गांव के पास के तिराहे की बताई जा रही है.
तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, एक घायल - एक घायल
छतरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चालकों को रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला भगवां थाना के बूदोर गांव के पास के तिराहे की बताई जा रही है.
ट्रक ने दो युवकों को रौंदा एक की मौत, एक घायल
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शाम करीबन 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. घायल युवक को 108 की मदद से जिला अस्पाताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बाइक सवार टीकमगढ़ के अमरपुर से शादी समारोह से लौट रहे थे और छतरपुर के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.