छतरपुर। जिले के नौगांव में बुधवार की सुबह 4 बजे तेज आंधी ने कोहराम मचा दिया. आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने रही-सही कसर पूरी कर दी.
आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, उखड़े बिजली पोल, हजारों पक्षियों की मौत - छतरपुर में आंधी-तूफाल
गर्मी के मौसम में बारिश राहत का काम करती है, लेकिन जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि परेशानियों का सबब बन गई. बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. इसके अलावा हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हो गई.
आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
आसमान में बादल छाए हुए हैं. इससे लोगों को गर्मी से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई. आंधी-तूफान की वजह से क्षेत्र में बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. 200 से अधिक बिजली के पोल टूट गए, जिसके चलते बिजली सप्लाई ठप पड़ी रही. तेज आंधी ने जहां लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया, तो वहीं हजारों पक्षियों की मौत हो गई.