छतरपुर। जिले के शहम्बी मंडपम के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी. मौके पर थाना कोतवाली एसआई प्रदीप पुरोहित पहुंच गए. घटना की जानकारी लगते ही कई समाजसेवी मौके पर पहुंच गए लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य अमला मौके पर नहीं पहुंचा.
बेहोश शख्स की सुरक्षा में खड़े रहे SI, फोन करने के 6 घंटे बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम - एएसआई प्रदीप पुरोहित
छतरपुर के शहम्बी मंडपम के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति मरणासन्न स्थिति में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर थाना कोतवाली एसआई प्रदीप पुरोहित पहुंचे. घटना की जानकारी लगते ही कई समाजसेवी मौके पर पहुंच गए लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य अमला मौके पर नहीं पहुंचा.
एसआई प्रदीप पुरोहित ने बताया कि वो पिछले 3 घंटे से लगातार उस व्यक्ति के पास खड़े होकर उसकी सुरक्षा करते रहे, ताकि कोई जानवर उसे किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा पाए.
प्रदीप पुरोहित का कहना है कि उन्हें इस बात की हैरानी है कि वो पुलिस में एसआई है, बावजूद इसके वो तमाम घटनाक्रम को प्रशासनिक अधिकारियों को समझाते रहे, स्वास्थ्य अमले को कई बार फोन लगाया लेकिन किसी ने भी उचित जवाब नहीं दिया. लगभग 6 घंटे बाद 108 वाहन से कुछ डॉक्टर वहां पहुंचे और उन्होंने उस अचेत अवस्था में पड़े हुए व्यक्ति को उठाकर जिला अस्पताल ले गए.