मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरपालपुर रेलवे स्टेशन की बंद रहती है GRP चौकी, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध - छतरपुर न्यूज

हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ रहे अपराध, जीआरपी पुलिस की निष्क्रियता का प्रमाण देते हैं. छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी चौकी हमेशा बंद ही नजर आती है.

हरपालपुर रेलवे स्टेशन की बंद रहती है जीआरपी चौकी

By

Published : Aug 17, 2019, 7:21 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में अपराधों में कमी लाने प्रदेश सरकार ठोस कदम उठाने के साथ ही व्यवस्था बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई कर रही है. बात अगर रेलवे की हो, वैसे तो रेलवे प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को लेकर चुस्त-दुरुस्त रहता है. लेकिन छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित जीआरपी चौकी हमेशा बंद ही नजर आती है.

हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ रहे अपराध, जीआरपी पुलिस की निष्क्रियता का प्रमाण देते हैं. पिछले दिनों संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई थी. इसके साथ ही पिछले दिनों एक यात्री को बच्चा चोर समझ कर मारपीट करना और एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में स्टेशन परिसर में मौत होना, घटनास्थल पर पुलिस की नामौजूदगी कहीं ना कहीं जीआरपी पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करती है.

हरपालपुर रेलवे स्टेशन की बंद रहती है जीआरपी चौकी

हरपालपुर चौकी पर स्टाफ तो पदस्थ है, वे शाम के समय आते हैं और सुबह होते ही ट्रेन से वापस चले जाते हैं. इस संबंध में स्थानीय बीजेपी नेता का कहना है कि लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा यात्रियों से अभद्रता की घटनाएं सामने आती हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल भी हुआ था जिसको ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाया था लेकिन इसके बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस संबंध में जब स्टेशन मास्टर से बात करनी चाही तो उनका कहना था की रात में स्टाफ आता है दिन में कोई नही रहता है. उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details